Help

Teachers Mutual Transfer आपको अपने इच्छित जिला एवं ब्लॉक पहुँचने मे सहायक

सबसे पहले fillformnow.online पर जाए।  यदि आप मोबाइल का  उपयोग कर वेबसाइट देख रहे हैं तो सबसे पहले बाएं कोने के तीन लकीर को टच करें। 

इसके बाद वेबसाइट पर अपना ID बनाने के लिए  Register पर जाए। 

आपको अपने mutual transfer ढूंढने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।  दिए गए बॉक्स मे अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आई डी, भरकर एक user id बना लें।  इसके  बाद पासवर्ड बना कर सबमिट् कर दें

सबमिट करने के बाद आपके gmail पर account activate करने का लिंक जायेगा। आप  अपना gmail खोलकर activate your Account पर क्लिक करने पर gmail से account वेरिफाई हो जायेगा

Activate account page
इसके बाद आप फिर से login पेज मे जाकर अपना user id या gmail एवं पासवर्ड डालकर लोगिन कर लें

आपके account पेज खुलने के बाद आपको view profile मे जाना है और उसमे add बटन को क्लिक करने पर आपका profile खुल जायेगा जिसमे आपको अपना designation (पद), subject, current posting ( वर्तमान पदस्थापना), current block (वर्तमान ब्लॉक), संकुल, एवं स्कूल का नाम डाले, आपका स्कूल की ब्लॉक मुख्यालय से दूरी भी डाले 

इसके बाद आपको 3 आपकी इच्छित जिला एवं ब्लॉक भरना है

Scroll to Top
TEACHERS MUTUAL TRANSFER